रायपुर: आंबेडकर अस्पताल में 41 संविदा नर्सों व टेक्नीशियन को तीन माह से वेतन नहीं
रायपुर: आंबेडकर अस्पताल के 41 संविदा नर्सों व टेक्नीशियन को तीन माह से वेतन नहीं मिला है. उनका एक्सटेंशन भी नहीं किया गया है. वेतन नहीं मिलने से उन्हें आर्थिक परेशानी हो रही है. नर्सों व अन्य स्टाफ ने नेहरू मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. तृप्ति नागरिया से मिलकर वेतन देने व सेवा का एक्सटेंशन करने की मांग की. कर्मचारियों के अनुसार डीन ने बताया कि इस संबंध में शासन को पत्र भेजा है.
जिन संविदा नर्सों व टेक्नीशियन को वेतन नहीं मिला है, वे शासन के संविदा नियम के तहत सेवाएं दे रहे हैं. उनका कहना है कि उन्ही के तीन साथियों का एक्सटेंशन कर दिया गया है. अब 41 लोगों का एक्सटेंशन नहीं करने व वेतन नहीं देने पर सवाल उठ रहे हैं. पिछले साल विधानसभा चुनाव के समय भी आचार संहिता का हवाला देकर दो दर्जन से अधिक कर्मचारियों का एक्सटेंशन व वेतन रोक दिया गया था. तब पत्रिका ने यह मामला उठाया था.
इसके बाद कॉलेज स्तर पर ही एक्सटेंशन कर दिया गया था. इसमें कुछ स्टाफ स्वशासी समिति से संविदा में सेवाएं दे रहे थे. कर्मचारियों का आरोप है कि हर बार कॉलेज प्रबंधन शासन का हवाला देकर एक्सटेंशन रोक देता है. वेतन नहीं मिलने से परिवार चलाने में समस्या हो रही है.