कंपनी सिर्फ 100 यूनिट ही बेचेगी, हीरो लाई बेहद खास मोटरसाइकिल, नीलामी में जो ज्यादा बोली लगाएगा उसे मिलेगी
भारतीय बाजार की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपनी करिज्मा मोटरसाइकिल का लिमिटेड एडिशन पेश किया है. कंपनी ने इसे सेंटेनियल कलेक्टर एडिशन (Centennial Collector’s Edition) का नाम दिया है. इस एडिशन को कंपनी अपने फाउंडर चेयरमैन डॉ ब्रजमोहन लाल मुंजाल के सम्मान में लाई है. जिसमें नॉर्मल करिज्मा XMR के मुकाबले कई चेंजेस देखने को मिलेंगे. हालांकि, मोटरसाइकिल के मैकेनिज्म में बदलाव नहीं किया गया है.
सिर्फ 100 ग्राहक ही खरीद पाएंगे बाइककंपनी ने बताया ये एक लिमिटेड एडिशन है. ऐसे में कंपनी इसकी सिर्फ 100 यूनिट ही बेचेगी. खास बात ये है कि कंपनी इसे अपने शोरूम या डीलरशिप से नहीं बेचेगी. बल्कि इस बाइक की सभी 100 यूनिट की नीलामी की जाएगी. इस नीलामी में सिर्फ कंपनी के कर्मचारी, शेयर होल्डर, बिजनेस पार्टनर और एसोसिएट्स ही हिस्सा ले पाएंगे. जो भी नीलामी में सबसे ज्यादा बोली लगाएगा उन्हें ही ये मोटरसाइकिल खरीदने का मौका मिलेगा. कंपनी सितंबर 2024 में इसकी डिलीवरी शुरू करेगी.
करिज्मा XMR के जैसा इंजन मिलेगा
करिज्मा के इस सेंटेनियल कलेक्टर एडिशन के इंजन में कोई चेंजेस नहीं करेगी. इसमें करिज्मा XMR का इंजन ही मिलेगा. बता दें कि इस मोटरसाइकिल में 210cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है. इसका पावर आउटपुट 25.4 PS और पीक टॉर्क 20.4 Nm है. इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. सेफ्टी के लिए इस दमदार मोटरसाइकिल में डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और दोनों व्हील पर डिस्क ब्रेक मिलता है.
फीचर्स में कई बदलाव देखने को मिलेंगे इस एडिशन महंगे पार्ट्स का इस्तेमाल किया गया है. बाइक के डिजाइन को करिज्मा की तरह सेमी फेयरिंग के साथ दिया गया है. इसमें कार्बन फाइबर, हाइड्रो फॉर्म्ड सिंगल ट्यूब हैंडल बार, मिल्ड एल्युमिनियम स्विंग आर्म, फुली एडजस्टेबल सस्पेंशन और एक्रोपोविक के एग्जॉस्ट दिया गया है. कार्बन फाइबर के उपयोग से बाइक का वजन काफी कम हो गया है, जिससे इसका प्रदर्शन भी बेहतर रहेगा. इसमें ड्यूल डिस्क ब्रेक के साथ ग्रे और रेड कलर का यूज किया गया है.