जगदलपुर: सरकार ने 48 पार्षदों के लिए निगम को दिए 1 करोड़ 44 लाख
जगदलपुर: राज्य में भाजपा की सरकार आने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि सरकार ने निकायों के पार्षदों के लिए फंड जारी किया है. नगरीय प्रशासन मंत्री ने प्रदेश के सभी निकायों के पार्षदों के लिए फंड जारी किया है.
जगदलपुर नगर निगम को 1 करोड़ 44 लाख रुपए मिले हैं जो कि शहर के 48 पार्षदों के बीच बराबर बांटे जाएंगे. स्वीकृत राशि से पार्षद अपने वार्डों में पार्षद निधि के काम करवा पाएंगे. हालांकि जब स्वीकृत राशि सभी 48 पार्षदों में बांटी जाएगी तो यह प्रत्येक पार्षद महज 3 लाख रुपए रह जाएगी.
ऐसे में पार्षद इतनी छोटी राशि से कौन सा काम करवा पाएंगे इस पर सवाल उठ रहे हैं. साल के अंत में नगर निगम में चुनाव होने हैं. उससे पहले जारी इस राशि को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के पार्षद कह रहे हैं कि सरकार को राशि बढ़ानी चाहिए थी ताकि वे अपने वार्डों के जरूरी और लंबित काम करवा पाएं. अभी अधिकांध पार्षदों के पास पार्षद निधि की कमी है ऐसे में ज्यादा राशि जारी होने से उन्हें सहुलियत मिलती.