अतिरिक्त कक्षाएं लगाने के नाम पर महारानी स्कूल में गड़बड़ी
राजनांदगांव: समग्र शिक्षा के तहत महारानी स्कूल में रेमेडियल कोचिंग क्लासेस के नाम पर फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है. इस मामले की शिक्षा विभाग द्वारा जांच भी कराई जा चुकी है, लेकिन अब तक किसी पर आरोप तय नहीं हुआ है और न ही कोई कार्रवाई हुई है. जबकि मामले की जांच कराए चार महीने बीत चुके हैं. अब इस मसले में जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है समय आने पर विभाग द्वारा कार्रवाई कर दी जाएगी.
बता दें कि बीते वर्ष शिक्षा सत्र 2022-23 में बच्चों को शिक्षकों द्वारा अतिरिक्त कक्षाएं लेकर कोचिंग दी गई. इसके एवज में अध्यापकों को प्रति छात्र 50 रुपए प्रति माह की दर से भुगतान किया जाना था. अब यहां गड़बड़ी की शिकायत यह है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा कोचिंग के दौरान अधिक छात्रों की उपस्थिति दिखाई गई है.
कोचिंग में सौ फीसदी उपस्थिति दिखाई गई, जो कि लगभग संभव नहीं है. इसके बाद शिक्षकों को सीधे नगद भुगतान कर दिया गया. जबकि यह बैंक खातों में अंतरित की जानी थी. संबंधित स्कूल में पालकों से बच्चों का प्रवेश शुल्क अधिक वसूले जाने की शिकायत भी हुई. मामले में प्रभारी प्राचार्य सीआर वर्मा के खिलाफ आर्थिक अनियमितता की जांच हो चुकी है, लेकिन कार्रवाई 4 महीनों से टल रही है.