जिले में वृहद स्तर पर 12 जुलाई को पौधरोपण का होगा आयोजन
सुकमा: जिले में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान’, ‘जल शक्ति से नारी शक्ति अभियान’ एवं ‘एक पेड़ मां के नाम बाकी चार बेटियों के नाम’ पौधारोपण महाअभियान का किया जाएगा. पौधरोपण 12 जुलाई को शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग, पंचायत विभाग, एनआरएलएम और महिला एव बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वृहत स्तर पर किया जाएगा.
‘एक पेड़ मां के नाम, बाकी चार बेटियों के नाम’ अभियान अंतर्गत सुकमा जिले के प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण वाटिका के साथ ही समुदाय की महिलाओं एवं बच्चों में पर्यावरण के प्रति जनजागरूकता लाने 12 जुलाई 2024 को ‘जल शक्ति से नारी शक्ति’ अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस अभियान में ग्राम की महिला समूहों, महिला मंडल, ग्राम स्तर की महतारी वंदन योजना से लाभांवित सभी महिलाओं को एकत्र कर पानी की महत्ता जैसे-स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, पानी का संचयन, रेनवाटर हार्वेस्टिंग तथा खराब पानी का अन्य उपयोग इत्यादि विषय पर जानकारी देकर प्रत्येक घरों में पानी के संचयन के लिए उपयुक्त व्यवहार परिवर्तन की कार्यवाही करेंगे व वृक्षारोपण कार्यक्रम कराया जाएगा.
‘‘बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओं‘‘ योजना के तहत् व्यवहार परिवर्तन के लिए जन-समुदाय को शामिल किया जाएगा. प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र में 12 जुलाई 2024 को पांच फलदार पौधे का रोपण किया जाएगा. ये फलदार पौधे जिला प्रशासन के माध्यम से उद्यानिकी विभाग की नर्सरी अथवा वन विभाग, ग्राम पंचायत से संपर्क कर नि:शुल्क प्राप्त किये जा सकेंगे. जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती संजुला शर्मा ने जिलेवासियों से इस वृक्षारोपण महाभियान में अधिक से अधिक लोगों को समिलित होने की अपील की गई है.