रायपुर:सात दिन में देना होगा जवाब, फिटनेस विवाद में कंपनी को नोटिस
रायपुर: परिवहन विभाग ने ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर के संचालक रोविंग आई प्राइवेट सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के आशीष गर्ग को नोटिस जारी किया गया है. इसमें फिटनेस के एवज में लिए जाने वाले शुल्क और वाहनों का ब्यौरा मांगा गया है. इसका जवाब 7 दिन में देने कहा गया है.
एनआईसी के जरिए फिटनेस सेंटर में आने वाली वाहनों की संया और जारी किए गए फिटनेस प्रमाणपत्र की जानकारी भी ली जा रही है. इसका मिलान करने पर अवैध वसूली का खेल उजागर होगा. बताया जाता है कि ट्रांसपोर्टरों ने अवैध वसूली और बिना वाहन को लाए प्रमाणपत्र जारी किए जाने का आरोप लगाया था. इसे लेकर 11 जुलाई को फिटनेस सेंटर में जमकर हंगामा किया था. इसकी जानकारी मिलने पर परिवहन विभाग द्वारा रायपुर आरटीओ को पूरा मामले की जांच करने कहा गया है. साथ ही इसकी रिपोर्ट मांगी गई है. बता दें कि परिवहन विभाग द्वारा ऑटोमेटिक फिटनेस को ठेके पर दिया गया है. नियमानुसार भारी वाहनों का 1400 और हल्की वाहनों के फिटनेस का 800 रुपए लिया जाता है. यह शुल्क सीधे शासन के खाते में जमा होता है. लेकिन फिटनेस सेंटर संचालक निर्धारित शुल्क के अलावा अवैध रूप से 2000 रुपए तक वसूली कर रहे थे. इसका ट्रक मालिकों और ट्रांसपोर्टरों ने हंगामा किया था.
वसूली के लठैत गायब
फिटनेस सेंटर का संचालन करने अपने लठैतों के जरिए वसूली कर रहे थे. हंगामे के बाद जांच के आदेश होते ही लठैत गायब हो गए है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए परिवहन विभाग द्वारा टीम को तैनात किया गया है. उनकी निगरानी में वाहनों की फिटनेस जांच हो रही है.