कोरबा के दो गांवों में होगी यूरेनियम की तलाश
कोरबा: प्राकृतिक संसाधन से भरपूर कोरबा जिले में पहली बार यूरेनियम की तलाश की जाएगी. इसके लिए दो गांवों को चिन्हित किया गया है. सर्वे का काम परमाणु ऊर्जा विभाग की इकाई परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय को दिया गया है. खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान के लिए घने जंगलों के बीच स्थित ग्राम धनगांव और गढ़तरा को चिन्हित किया गया है.
इनकी लगभग 5 वर्ग किलोमीटर की जमीन पर यूरेनियम की मौजूदगी का पता हेलीबोन भू भौतिकी सर्वेक्षण के तहत करने की योजना है. इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से राज्य शासन के जरिए जिला प्रशासन को सूचना भेजी गई है. जिन इलाकों में सर्वे किया जाना है उसका दायरा भी निर्धारित किया गया है. बताया जाता है कि परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय इन दोनों गांवों में यूरेनियम की पुष्टि होने पर उपयोग भी खुद ही करेगा.
लिथियम के सर्वे का दायरा बढ़ा
जिले में लीथियम का पता चलने के बाद केंद्र सरकार ने इसके सर्वे का दायरा बढ़ा दिया है. अब लिथियम का सर्वे लगभग 5 हजार हेक्टेयर जमीन पर किया जाएगा. जिन गांवों में लिथियम का सर्वे होना है उसमें बावापारा, नवापारा, गुरुभाठा, दर्राभाठा, बरपनटोला, पंडरिया, गंगपुर के अलावा कटघोरा के पास स्थित ग्राम रामपुर और छुरी के निकट स्थित छुरी और जेंजरा शामिल हैं. इनमें लीथियम का सर्वे जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा किया जाएगा.