रायपुर: स्मार्ट सिटी के एमडी ने प्रोजेक्ट्स पर फिर चेताया
रायपुर: स्मार्ट सिटी कंपनी के प्रोजेक्ट राम भरोसे चल रहे हैं. डेढ़-दो साल से चल रहे निर्माण में तेजी नहीं आई. इसके बावजूद निर्माण एजेंसियों पर कोई ठोस कार्रवाई करने के बजाय केवल कड़ी कार्रवाई करने की ही बातें कहीं गई. शुक्रवार को एक बार रायपुर स्मार्ट सिटी कंपनी के एमडी अबिनाश मिश्रा ने निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया और विलंब कर रहीं एजेंसियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होने की बातें कही.
रायपुर स्मार्ट सिटी कंपनी से खो-खो तालाब, महाराजबंद और नरैहा तालाब में करोड़ों से सीवरेज ट्रीटमेंट लगाने का ठेका दिया गया है. पिछले दो साल से ये काम चल रहा है. निर्माण पूरा नहीं होने के कारण नालों की गंदगी और मलबा तालाब में भर रहा है. इसी तरह लोगों के घरों में 24 घंटे पानी देने की योजना अधर में ही अटकी हुई है. एक वार्ड में भी काम पूरा नहीं हुआ. बूढ़ातालाब के समीप बन रहे चौपाटी का भी उन्होंने निरीक्षण किया. पुरानी बस्ती में पंकज गार्डन के समीप संचालित हमर अस्पताल पहुंचे. स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारियों ने निर्माणाधीन शास्त्री मार्केट, मटन मार्केट का भी निरीक्षण कर एजेंसियों को निर्माण में तेजी लाने कहा. कई निर्माण कार्य अधूरे होने के कारण रायपुर स्मार्ट सिटी कंपनी का कार्यकाल 2025 तक बढ़ गया है.
एक साल के लिए फिर बढ़ा कार्यकाल
कई निर्माण कार्य अधूरे होने के कारण रायपुर स्मार्ट सिटी कंपनी का कार्यकाल 2025 तक बढ़ गया है. निरीक्षण के दौरान प्रबंध संचालक मिश्रा ने निर्माण कार्य के लेटलतीफी पर अधिकारियों और निर्माण एजेंसियों को चेतावनी दी. इस दौरान स्मार्ट सिटी सी.ओ.ओ. उज्जवल पोरवाल, महाप्रबंधक (ईएंडटी.) पी.के. पंचायती, जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल, अतिरिक्त महाप्रबंधक (तकनीकी) इमरान खान सहित इंजीनियर मौजूद थे.