मुंबई क्या फिर बदल देगी कप्तान
नई दिल्ली:टी-20 विश्व कप में भारत के उपकप्तान रहे हार्दिक को श्रीलंका दौरे के लिए टी-20 टीम की कमान नहीं सौंपी गई. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या मुंबई इंडियंस इस खिलाड़ी को कप्तान बनाए रखेगी.
मुंबई की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा की जगह पिछले सत्र से पहले हार्दिक को कप्तान बनाया था. आईपीएल की इस साल बड़ी नीलामी होनी है और ऐसे में यह देखना होगा कि रोहित मुंबई की टीम के साथ बने रहेंगे या नहीं. हार्दिक व रोहित के अलावा सूर्यकुमार और जसप्रीत बुमराह भी टीम की अगुवाई करना चाहते हैं.
आईपीएल संचालन समिति ने अभी तक यह घोषणा नहीं की है कि वे कितने खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति देंगे. इस बात की संभावना है कि फ्रेंचाइजी को एक विदेशी सहित चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिले. फ्रेंचाइजी टीमों को अगले कुछ वर्षों के लिए मजबूत टीम बनाने पर कुछ कठोर फैसले लेने होंगे.
गुजरात टाइटंस के लिए कमाल करने वाले हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के बुरे हाल रहे. उन्हें खुद को अहम बनाए रखने के लिए श्रीलंका दौरे पर अच्छा करना होगा. उन्हें घरेलू मैचों में खेलना होगा. जनवरी 2022 के बाद से वह भारत के लिए सीमित ओवरों के 50 मैच ही खेल पाए हैं.