रायपुर:गुरु-पूर्णिमा पर सर्वार्थ सिद्धि योग
रायपुर: इस बार गुरु पूर्णिमा सर्वार्थ सिद्धि का योग लेकर आ रही है. ऐसे संयोग में रविवार को मठ-मंदिरों, संतों के आश्रमों और चातुर्मास स्थानों में गुरु-शिष्य परंपरा जीवंत होगी. जब शिष्य तिलक, आरती और पादुका पूजन कर अपने-अपने गुरु से आशीर्वाद लेंगे. सभी जगह गुरु पूर्णिमा महोत्सव की तैयारियां की गई हैं. यह उत्सव स्कूल-कॉलेजों में भी श्रद्धापूवर्क मनाया जाता है.
दूधाधारी-जैतूसाव मठ: 500 साल पुराने दूधाधारी मठ में गुरुपूर्णि महोत्सव मनेगा. राजेश्री महंत रामसुन्दर दास महाराज दिनभर मठ में मौजूद देंगे और मठ में राम-जानकी का अभिषेक, पूजन कर महाआरती करेंगे. दर्शन पूजन का कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शुरू होगा. प्राचीन जैतूसाव मठ में दोपहर 2 से 2.30 बजे तक दर्शन- पूजन के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
ब्रह्मलोक आश्रम परसदा: विश्व जागृति मिशन के संस्थापक सुधांशु महाराज के आशीर्वचन का सीधा प्रसारण दिल्ली से होगा. ब्रह्मलोक परसदा आश्रम में सुबह 8.30 बजे से गुरु पूर्णिमा महोत्सव शुरू होगा. सुबह 9 बजे लगभग 100 महिलाएं कलश यात्रा निकालेंगी. इसके बाद रुद्राभिषेक किया जाएगा. मीडिया प्रभारी अश्वनी विग ने बताया कि रुद्राभिषेक विश्व जागृति मिशन के आश्रम में 22 जुलाई से 19 अगस्त तक चलेगा.
दादा गुरुदेव की बड़ी पूजा: खरतरगच्छाधिपति आचार्य मणिप्रभ सूरि द्वारा प्रतिष्ठित श्रीसीमंधर स्वामी जैन मंदिर व चमत्कारी श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी भैरव सोसायटी में 20 जुलाई से चातुर्मास प्रारंभ होगा. प्रतिदिन प्रात: 6 बजे परमात्मा की स्नात्र पूजा, नवांगी पूजा, संध्या 6. 30 बजे आरती के बाद प्रतिक्रमण होगा. ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि गुरुपूर्णिमा पर 31 परिवारों द्वारा दादा गुरुदेव की बड़ी पूजा की जाएगी. विधिकारक विमल गोलछा हैं.
गोदड़ीवाला धाम: गोदडीवाला धाम देवपुरी में गुरु पूर्णिमा की भव्य तैयारी की गई है. सेवादारी अमर गिदवानी ने बताया कि संत बाबा की सुबह 7 से 8 बजे तक पंचामृत स्नान 8 बजे से 9 बजे तक वस्त्र आभूषण, सत्संग-कीर्तन भजन आरती पल्लव साहब के बाद 9.30 स्वल्पाहार होगा. दोपहर 12.30 से सत्यनारायण कथा और 3 बजे तक भंडारा होगा.