सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और ADAS जैसे कई गजब फीचर से लैस होकर आई ये धांसू कार, कंपनी ने इसके इंटीरियर में भी कैमरा लगाया
भारत में BMW की लग्जरी सेडान 5 सीरीज का नया जनरेशन आ गया है. ये इतनी शानदार है कि आपकी नजरें हट नहीं पाएंगी. इसकी शुरुआती कीमत 72.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. ये देखने में कमाल लगती है. नई 5 सीरीज में BMW में लेटेस्ट डिजाइन वाली किडनी ग्रिल और सॉफ्ट LED हेडलैंप्स हैं. गाड़ी के साइड में आप देखेंगे, तो आपको एहसास होगा कि ये पहले वाली 5 सीरीज से ज्यादा लंबी है. ये लंबाई खासकर इसके व्हीलबेस में दी गई है. पिछले हिस्से का डिजाइन पहले वाले मॉडल से थोड़ा अलग है, अब ये ज्यादा शार्प दिखता है. पीछे की तरफ आपको एक मोटा बंपर और BMW की सिग्नेचर रैप-अराउंड LED टेल लैंप्स मिलेंगी.
अंदर से भी लाजवाब
अंदर बैठते ही आपको न्यू-एज BMW का शानदार कैबिन डिजाइन देखने को मिलेगा. एक खास बात ये है कि ड्राइवर वाली जगह पर एक ही स्क्रीन पर आपको स्पीडोमीटर जैसी जरूरी जानकारी और इंफोटेनमेंट सिस्टम दोनों मिल जाते हैं. इसके अलावा सेंटर कंसोल पर आपको कई बटन और एक घुमाने वाली व्हील मिलेगी, जो गाड़ी को चलाने में मदद करती है. पूरा कैबिन ब्राउन और ग्रे कलर में है. साथ ही इंटीरियर में नीली एंबियंट लाइटिंग भी दी गई है.
रियर सीटों पर भी आपको काफी जगह मिलेगी. इस कार में वो सारी सुविधाएं हैं, जो आप एक लग्जरी सेडान से उम्मीद करते हैं. हालांकि, पीछे की तरफ वो बड़ी स्क्रीन नहीं दी गई है, जो आपको BMW की 7 सीरीज कारों में मिलती है.
फीचर्स की भरमार
नई 5 सीरीज में आपको कई धांसू फीचर्स मिलते हैं, जिनमें सनरूफ, बोवर्स एंड विल्किंस साउंड सिस्टम, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इन्टीरियर कैमरा, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, वायरलेस चार्जर, फोन मिररिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 360 डिग्री कैमरा और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर शामिल हैं.
केवल पेट्रोल इंजन
फिलहाल, नई 5 सीरीज सिर्फ एक ही इंजन ऑप्शन के साथ आ रही है. इसमें 2.0-लीटर का चार-सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है, जो 256bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. ये कार रियर व्हील पर चलती है. इंजन में 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी लगा है. ये सिर्फ 6.5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.
भारत में इस कार की भिड़ंत नई Mercedes-Benz E-Class LWB और Audi A6 से होगी. इसके अलावा आप Mercedes GLC, BMW X3 और Audi Q5 SUV को भी देख सकते हैं.