दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनी ऐप्पल इंक भारत में अपना 4 आईफोन असेंबल प्लांट शुरू करने जा रही है. इस प्लांट को टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स बना रही है और नवंबर से यहां उत्पादन शुरू होने की संभावना है. आईफोन बनाने वाला टाटा का यह दूसरा असेंबली प्लांट होगा. इससे पहले टाटा ने ताइवान की कंपनी विस्ट्रॉन से आईफोन असेंबली प्लांट का अधिग्रहण किया था.
बताया जा रहा है कि तमिलनाडु के होसुर में इस प्लांट को तैयार किया जा रहा है. यह प्लांट 250 एकड़ में फैला है और कंपनी की यहीं से आईफोन लॉन्च करने की तैयारी चल रही है. नए कारखाने पर टाटा द्वारा करीब 6,000 करोड़ रुपये निवेश किए गए हैं. यह प्लांट कलपुर्जा संयंत्र के समीप ही है, जिसे टाटा ने 3 साल पहले ऐप्पल के लिए लगाया था.
भर्तियों में आई तेजी
आईफोन असेंबली कारखाने के लिए भर्ती में तेजी लाई जा रही है. भारत में ऐप्पल के सबसे बड़े आईफोन कारखाने में 35,000 से 40,000 अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी. फॉक्सकॉन की आईफोन फैक्टरी के बाद इस कारखाने में ऐप्पल के उत्पाद बनाने के लिए सबसे ज्यादा कर्मचारी होंगे.