अब भी काम क्यों? अमिताभ बच्चन बोले…यह मेरे लिए अवसर
मुंबई: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोइंग आज देश ही नहीं विदेश में भी है. 81 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और फिल्मों में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. उनके दिन की शुरुआत सोशल मीडिया से होती है.
लोग बिग बी से हमेशा सवाल पूछते हैं कि इस उम्र में भी वह काम क्यों करते हैं. हाल में कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के सेट पर भी उनसे यही सवाल पूछा गया. इस पर खुद महानायक से अपने ब्लॉग में जवाब दिया. उन्होंने लिखा, ‘वे सेट पर मुझसे पूछते रहते हैं, वे मेरे काम करने की वजह जानना चाहते हैं…लेकिन मेरे पास इसका कोई और जवाब नहीं है, सिवाय इसके कि यह मेरे लिए काम करने का एक और अवसर है, भला और क्या कारण हो सकता है.’
उन्होंने लिखा, ‘लोग इसके पीछे की वजह और परिस्थितियों को लेकर तरह-तरह के निष्कर्ष निकालते हैं, लेकिन खुद को मेरी जगह रखकर देखिए और जानिए शायद आप सही हों, या शायद नहीं. आप निष्कर्ष निकालने के लिए स्वतंत्र हैं और मुझे अपना काम करते रहने की आजादी है.’
बंद शटर और ताला लगा हुआ है
बिग बीने लिखा, इस उम्र में भी उनके काम करते रहने की वजह भले ही स्पष्ट नहीं है, लेकिन लोग जानना चाहते हैं कि वह खुद को क्यों व्यस्त रखते हैं तो उन्हें स्वयं भी काम करना शुरू कर देना चाहिए. हर किसी को बात कहने का अधिकार है. आपने कहा, मैंने सुना, मैंने कारण बताया. मेरे पास जो कारण है वह मेरा है…बंद शटर और ताला लगा हुआ है.
काम कीजिए और वजह पता लगाइए
उन्होंने लिखा, बात करने के लिए कोई मुद्दा न होने से आप भले ही रेत के महल बनाने और इसका आनंद लेने के लिए प्रेरित होते हों, लेकिन रेत के महल समय के साथ ढह जाते हैं. आपको इस तरह के निष्कर्ष निकालने की आदत है तो निकालते रहिए, मुझे कोई वजह नहीं गिनानी. मैं इतना कहूंगा कि मैं काम करता हूं, अगर आपको कोई समस्या है, तो काम कीजिए और वजह का पता लगाइए.’