राजनाथ अमेरिका में ड्रोन सौदा करेंगे
नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23-26 अगस्त के बीच अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे. इस दौरान वह प्रीडेटार ड्रोन और जेट इंजन की खरीद प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए अपने समक्षक लॉयड आस्टिन से बात करेंगे. इसके अलावा कुछ नए रक्षा सौंदों पर भी बात होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि सिंह 23-26 अगस्त के बीच अमेरिका की आधिकारिक यात्रा करेंगे. वे इस दौरान आस्टिन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इसके अलावा वे अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुविलन से भी मुलाकात करेंगे. रक्षा मंत्रालय ने उम्मीद जताई कि इस यात्रा से भारत-अमेरिका में व्यापक वैश्विक रणनीतिक भागीदारी और अधिक गहरी तथा व्यापक होने की संभावना है.
बता दें कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान प्रीडेटार ड्रोन और जेट इंजनों की खरीद पर आरंभिक सहमति बनी थी. ये सौदे अब विभिन्न चरणों में हैं.
इन सौदों पर तेजी लाने की होगी बात रक्षा मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार इस यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री दो रक्षा सौदों को तेजी से आगे बढ़ाने पर बात करेंगे. इनमें एक 31 प्रीडेटार एमक्यू9बी ड्रोन की जल्द आपूर्ति है. ये ड्रोन नौसेना, थल सेना और वायुसेना के लिए खरीदे जाने हैं जिस पर भारत पांच अरब डॉलर खर्च कर रहा है. दूसरा प्रमुख सौदा जीई से जेट इंजन एफ-414 की खरीद से जुड़ा है.
स्ट्राइकर इंफेंट्री कांबेट व्हीकल पर भी होगी चर्चा इसके अलावा सेना के लिए स्ट्राइकर इंफेंट्री कांबेट व्हीकल के भी भारत में निर्माण को लेकर बातचीत हो सकती है. सैद्धान्तिक तौर पर अमेरिका इसके लिए सहमत है. संभावना है कि इस यात्रा के दौरान इनके संयुक्त उत्पादन को लेकर निर्णायक बातचीत हो सकती है. भविष्य के रक्षा सहयोग पर अमेरिकी रक्षा उद्योग के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक भी करेंगे.