फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर ने छत्तीसगढ़ के डॉक्टर से ठगे 7.50 लाख
एक फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर ने सोमवार को महासमुंद शहर के सुभाषनगर में श्रीराम क्लीनिक के संचालक डॉक्टर शेषनारायण गुप्ता को छापेमारी का भय दिखाकर उनसे साढ़े 7 लाख रुपए की ठगी कर ली। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी किराए पर ली गई कार से भाग निकला। डॉ गुप्ता ने मामले की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार क्लीनिक में सुबह करीब 11.15 बजे आरोपी पहुंचा और मरीजों की कतार में बैठ गया। डॉ अपनी केबिन में बारी-बारी मरीजों को बुलाकर जांच कर रहे थे। जब दो-तीन मरीज बचे थे तभी आरोपी केबिन के भीतर पहुंचा और अपना फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर कहा कि वह ड्रग इंस्पेक्टर है। क्लीनिक में छापा मारने आया है।
इतना कहकर वह केबिन से लगे हुए कमरों में बलात घुसकर स्टाक चेक करने लगा। साथ ही डॉक्टर गुप्ता को जेल भेज देने की धमकी देते हुए पूछने लगा कि कितनी रकद राशि रखी है जल्दी बताओ। एकाएक हुए इस घटनाक्रम से घबराए डॉ गुप्ता आलमारी से रुपए निकालने अपने रूम में गए तो पीछे-पीछे ठग भी वहां पहुंच गया। उसने डॉ गुप्ता के हाथ से रुपयों से भरा थैला छीन लिया और बाहर निकलकर कार से भाग निकला। डॉ गुप्ता ने तुरंत फोन पर इसकी सूचना अपने ससुर शिवचंद साहू को दी। इस पर श्री साहू क्लीनिक पहुंचे। इसके बाद डॉ गुप्ता श्री साहू को लेकर कोतवाली पहुंचे और घटना की जानकारी दी। डॉ गुप्ता ने बताया कि आरोपी किराए की कार से क्लीनिक पहुंचा था। उसके ड्राइवर को कार समेत खरियार रोड में पकड़ लिया गया है। सीसीटीवी में सारा घटनाक्रम कैद हो गया है। पुलिस फुटेज के आधार पर उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।