
मोबाइल पर रूट सर्च कर कार सवार घर की बजाय डोमिनगढ़ के पास रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया. इस दौरान सामने से आई मालगाड़ी की चपेट में आने से वह बाल-बाल बचा. लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोक लिया. आरपीएफ ने चालक का रेल एक्ट में चालान कर मंगलवार को कोर्ट के सामने पेश किया, जहां से उसे जमानत मिल गई. हालांकि कार को आरपीएफ ने जब्त कर लिया है.
घटना सोमवार देर रात की है. बिहार प्रांत के गोपालगंज जिले के गोपालपुर का रहने वाला युवक देर रात पार्टी कर करीब एक बजे अपने घर वापस लौट रहा था. उसका कहना है कि उसने मोबाइल पर Google Map में एड्रेस फीड किया. लेकिन मैप ने गोपालगंज का गोपालपुर लेने की बजाय गोरखपुर में डोमिनगढ़ क्षेत्र का गोपालपुर ले लिया. युवक के मुताबिक मैप द्वारा बताए गए रास्ते पर वह कार लेकर चल पड़ा. मैप ने रास्ता बताते हुए कार को डोमिनगढ़ बंधे के पास पहुंचा दिया. यहां रेल ट्रैक होने के बाद भी चालक ने कार नहीं रोकी और ट्रैक को पार करने की कोशिश करने लगा. अभी वह कुछ और कर पाता कि कार का अगला पहिया ट्रैक के बेलास्ट में फंस गया. Google Map
इसी बीच सहजनवा की तरह से गोरखपुर जाने वाली टैंकर मालगाड़ी आ रही थी. रेल चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोक दिया जिससे कार चालक उसकी चपेट में आने से बच गया. हालांकि ब्रेक लगाते-लगाते मालगाड़ी का इंजन कार के अगले हिस्से से सट गया. इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी कार चालक बाहर नहीं निकला.
जानकारी पाकर मौके पर पहंची आरपीएफ टीम ने कार से चालक को बाहर निकाला और उसे रात में ही आरपीएफ पोस्ट ले आई. यहां उससे पूछताछ की गई. पूछताछ में उसने पूरी जानकारी दी. घटना को गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ प्रभारी दशरथ प्रसाद ने रात में ही चालक आदर्श राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
गोरखपुर पार्टी करने आया था युवक
आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि युवक ने पूछताछ में जानकारी कि वे सोमवार को दोस्तो के साथ पार्टी करने आया था. प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद युवक का मेडिकल कराया गया तो उसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. बताया कि घटना स्थल पर मिले कार को बीआर-01 एचक्यू 4957 को जब्त कर लिया गया है.
55 मिनट डाउन लाइन पर खड़ी रही मालगाड़ी
डोमिनगढ़ संवाद के अनुसार रेल ट्रैक के बेलास्ट में कार का पहिया फंस जाने की वजह से मालगाड़ी करीब 55 मिनट डाउन लाइन पर खड़ी रही. आरपीएफ टीम ने कार को जैसे-जैसे बेलास्ट से हटाकर किनारे किया तब जाकर 2 बजे मालगाड़ी गोरखपुर की तरफ रवाना हुई.
आरपीएफ प्रभारी ने बताया
आरपीएफ प्रभारी दशरथ प्रसाद ने बताया कि सोमवार की देर रात डोमिनगढ़ के पास बैलास्पा पर एक कार फंसी हुई मिली. सहजनवा के तरफ मालगाड़ी आ रही थी. चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़ी दुर्घटना बचा ली. पूछताछ में कार चालक ने बताया कि वह गूगल मैप के सहारे घर जा रहा था लेकिन रेल ट्रैक के पास आ गया.