दुर्ग रेप केस में बड़ा खुलासा, चाचा ही निकला दरिंदा, पूछताछ में कबूला जुर्म

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक चाचा की हैवानियत ने रिश्तों को शर्मसार कर दिया. 6 साल की मासूम भतीजी के साथ पहले उसने रेप किया और फिर इलेक्ट्रिक शॉक देकर तड़पा-तड़पाकर उसकी हत्या कर दी. हत्यारा चाचा इतना बेरहम था कि उसने बच्ची की लाश को घर के सामने खड़ी कार की डिग्गी में छिपा दिया.
यह दिल दहलाने वाली ये वारदात 6 अप्रैल की है. हैरानी की बात है कि रामनवमी के दिन पहली मंजिल पर इस क्रूरता भरी हरकत को अंजाम दिया जा रहा था तो वहीं दूसरी तरफ उसी घर में नीचे दादी कन्या पूजन में व्यस्त थी.
आरोपी गिरफतार, जुर्म भी कबूला
पुलिस ने 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया, जिसमें से चाचा ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया. शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न की पुष्टि हो चुकी है. हालांकि अभी पूरी पोस्टमार्टम और FSL रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.
कांग्रेस का प्रदर्शन, क्रांति सेना का कैंडल मार्च
घटना के विरोध में कांग्रेस ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी का कहना है कि नवरात्रि में जहां देश बच्चियों का सम्मान कर रहा था, वहीं दुर्ग में चाचा ने अपनी भतीजी के साथ ऐसी क्रूरता की. कांग्रेस ने दुर्ग एसपी को हटाने, टीआई को सस्पेंड करने और गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की है. इस घटना के विरोध में कांग्रेस ने सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन कर बीजेपी सरकार का पुतला जलाने का ऐलान किया है. कांग्रेस ने कहा कि अगर गृहमंत्री इस्तीफा नहीं देते तो मुख्यमंत्री को उनका इस्तीफा लेना चाहिए.
छत्तीसगढ़ क्रांति सेना ने भी कैंडल मार्च निकाली. कांग्रेस ने विधायक संगीता सिंह की अगुवाई में 5 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है, जो घटनास्थल पर जाकर पीड़ित परिवार और पुलिस की भूमिका की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस को सौंपेगी.
भीड़ का गुस्सा, घर फूंका
घटना की खबर फैलते ही बजरंग दल और स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव किया. गुस्साई भीड़ ने चाचा के घर और कार में आग लगा दी. पुलिस ने हालात को मुश्किल से संभाला. परिजनों का आरोप है कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट को सिगरेट और लाइटर से जलाया गया, चेहरे पर खरोंच और नाक-होंठ से खून निकल रहा था. लोग थाने के बाहर धरने पर बैठे हैं और चाचा सहित सभी आरोपियों को फांसी की मांग कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी.