
रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की राजधानी में बड़ी सभा की तैयारी है। प्रभारी महासचिव सचिन पायलट ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे की तैयारियों को लेकर संगठन के नेताओं की बैठक ली। वहीं भीड़ जुटाने के साथ जिम्मेदारी तय करते हुए दिशा-निर्देश भी दिए हैं। खरगे की 7 जुलाई को बड़ी जनसभा की तैयारी है। इस दौरान राष्ट्रीय प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत अन्य दिग्गज भी मौजूद रहेंगे। कांग्रेस ने वर्ष 2025 को संगठन के लिए समर्पित किया है। यही वजह है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सभी राज्यों में पहुंच रहे हैं। छत्तीसगढ़ में उनकी संगठन समेत वरिष्ठ नेताओं के साथ कोई बैठक होगी, यह अभी तय नहीं है।
इसके बावजूद एक बड़ी जनसभा का कार्यक्रम तय हो गया है। संगठन के पदाधिकारियों मुताबिक के जातिगत जनगणना और देश में संविधान के खिलाफ मोदी सरकार द्वारा लिए जा रहे फैसलों को लेकर कांग्रेस टारगेट करेगी। दरअसल, जातिगत जनगणना का मुद्दा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लंबे समय से उठाते रहे हैं। कांग्रेस के लगातार दबाव के बाद मोदी सरकार ने निर्णय लिया है। अब कांग्रेस इसे अपनी रणनीतिक सफलता मानते हुए देश भर में फोकस कर रही है। प्रभारी महासचिव सचिन पायलट ने सभी जिला अध्यक्षों, मोर्चा-संगठनों, प्रकोष्ठों, विभागों के प्रदेश अध्यक्षों के अलावा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे की तैयारियों को लेकर रूपरेखा तय कर दी है।