आइपीएल से बड़ी लीग कराने की कोशिश में सऊदी अरब
नई दिल्ली. खाड़ी देशों में क्रिकेट की लोकप्रियता को भुनाने के लिए सऊदी अरब इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) से बड़ी लीग अपने यहां कराने की तैयारी में जुटा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब इसके लिए पिछले एक साल से आइपीएल टीम फ्रेंचाइजियों और बीसीसीआइ से चर्चा कर रहा है.
सऊदी अरब इस नई लीग में भारतीय खिलाड़ियों की मौजूदगी भी चाहता है. इसके लिए भी उसने बीसीसीआइ के आगे एक प्रस्ताव रखा है. गौरतलब है कि फिलहाल भारतीय क्रिकेटरों को विदेशी लीगों में खेलने की अनुमति नहीं है. हालांकि संन्यास लेने के बाद भारतीय खिलाड़ी विदेशी लीग में खेल सकते हैं.
कई खेलों में कर रहा बड़े स्तर पर निवेश
सऊदी ने पिछले कुछ सालों में खेलों में काफी निवेश किया है.इसके तहत, दुनिया के सबसे बेहतरीन फॉर्मूला वन सर्किट तैयार कर एफवन रेसिंग में जगह बनाई. वहीं, पीजीटीए के समानांतर गोल्फ की विवादित लीग शुरू की और प्रीमियर लीग क्लब न्यूकैसल यूनाइटेड का अधिग्रहण किया. अब उसकी नजरें क्रिकेट में अपना दबदबा बनाने पर टिकी हैं.