Chhattisgarh News: आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा, एक लाख की पट्टी बरामद
राजनांदगांव. देश में आईपीएल क्रिकेट का रोमांच चरम पर है. कई लोगों द्वारा आईपीएल क्रिकेट की आड़ में ऑनलाइन सट्टा खेलने व खेलाने का अवैध काम किया जा रहा है. शनिवार रात को गुजरात व कलकत्ता के बीच खेले जा रहे क्रिक्रेट में ऑनलाइन सट्टा खेलाते एक आरोपी को डोंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 1 लाख की सट्टा-पट्टी बरामद की गई है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसपी के निर्देश पर डोंगरगढ़ टीआई एवन साहू द्वारा टीम बना कर आईपीएल क्रिक्रेट में सट्टा पट्टी लिखने वालों पर नजर रखी जा रही है. शनिवार को डोंगरगढ़ के बस स्टैंड में आईपीएल क्रिकेट में सट्टा-पट्टी लिखने की जानकारी पुलिस को मिली.पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेड कार्रवाई कर ऑनलाइन सट्टा-पट्टी लिखते आरोपी बलदीप सिंह उर्फ कैप्टन पिता कुलबीर सिंह भाटिया निवासी बुधवारीपारा डोंगरगढ़ को गिरफ्तार किया.आरोपी द्वारा मोबाइल के माध्यम से गुजरात व कलकत्ता के बीच खेले जा रहे मैच में ऑनलाइन दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिखा जा रहा था. आरोपी के कब्जे से 1 नग वन प्लस मोबाइल, 10 नग सट्टापट्टी, 1 नग डाट पेन, नगदी रकम 15000 रुपए बरामद की गई है. आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.