हेल्पलाइन नंबर 112 पर फोन कर करने लगा अश्लील बातें की, गिरफ्तार
112 कंट्रोल रूम में फोन करके कर्मचारियों से अश्लीलता करने वाले आरोपित को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपित पर अलग-अलग धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपित संजय नगर निवासी गिरिजाशंकर ध्रुव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि आरोपित लगातार काल करके 112 के कर्मचारियों से अश्लीलता करता था। वह अश्लील शब्दों का प्रयोग कर काल रिसीवर को परेशान करने के साथ-साथ आपातकालीन सेवा में व्यवधान उत्पन्न कर रहा था। कर्मचारियों की शिकायत के बाद आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई।
कोल मामले में जेल में बंद आरोपित निखिल चंद्राकर के खिलाफ प्रेमिका ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। युवती की शिकायत पर खम्हारडीह थाने में दुष्कर्म की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
थाने में दर्ज मामले के मुताबिक, निखिल चंद्राकर ने प्रेमिका से शादी का झूठा झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया। बताया जा रहा है कि पीड़िता द्वारा करीब सात महीने पूर्व इसकी शिकायत पुलिस में की गई थी। परंतु आरोपित कारोबारी निखिल चंद्राकर की उंची पहुंच के कारण पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। बाद में मामला बढ़ता देख एसएसपी के निर्देश पर थाने में शिकायत दर्ज की गई।