शिक्षा एवं रोजगार
सरकारी नौकरी: 56 पदों पर होगी भर्ती
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइईएलआइटी) ने वैज्ञानिकों, डिप्टी मैनेजर समेत कुल 56 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. उम्मीदवार की आयु 27 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इन पदों के लिए आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयुसीमा में छूट दी जाएगी. इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा, पर्सनल इंटरव्यू, स्किल टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा.
13 अगस्त अंतिम तिथि
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 13 अगस्त है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nielit.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार आमंत्रित पदों की शैक्षणिक योग्यता आदि को जानने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.