दुर्ग जिले में दो दिन का ऑरेंज और येलो अलर्ट
भिलाई . मौसम विभाग ने मंगलवार को दुर्ग जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. बुधवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर अति वर्षा की संभावना जताई है. रविवार शाम से रिमझिम बारिश की शुरुआत हुई, जो देर रात तेज बारिश में तब्दील हो गई. रविवार की रात 40.6 मिमी बारिश दर्ज की गई वहीं सोमवार को रात 10 बजे तक 15.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई. रात तक तेज बारिश का यह आंकड़ा 30 मिमी बारिश तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया है. इस तरह दो इंच के करीब बारिश एक ही दिन में रिकॉर्ड की गई. मौसम की करवट से दिन और रात के तापमान में भी बड़ा फर्क आया है. अधिकतम पारा 28.8 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया है. दोनों ही तापमान में एक डिग्री की गिरावट आई है.
आज तेज हवा के साथ बारिश
तेज बारिश के साथ करीब 14 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि मंगलवार सुबह से शाम तक एक इंच के करीब बारिश हो सकती है. तेज हवाओं की वजह से बिजली प्रभावित रहने की भी संभावना बन सकती है. इसी तरह कुछ स्थानों पर वज्रपात यानी बिजली गिरन की आशंका भी है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि पेड़ों के नीचे खड़े न हो. सफर के दौरान विजिबिलिटी कम रहेगी. ऐसे में वाहनों की रफ्तार को नियंत्रण में रखें. जिले में 1 जून से 17 जुलाई तक 249.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.
सार्वाधिक वर्षा 394.1 मिमी पाटन तहसील में और न्यूनतम 110.0 मिमी. बोरी तहसील में दर्ज की गई है. इसके अलावा तहसील दुर्ग में 305.9 मिमी, तहसील धमधा में 161.3 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 245.6 मिमी और तहसील अहिवारा में 280.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.
जिले में कहां कितनी बारिश
17 जुलाई को तहसील दुर्ग में 19.2 मिमी, तहसील धमधा में 30.0 मिमी, तहसील पाटन में 34.0 मिमी, तहसील बोरी में 24.0 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 23.0 मिमी और तहसील अहिवारा में 41.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.