Swiggy के बाद अब Zomato पर भी खाना ऑर्डर करना हुआ महंगा, अब इतना प्लेटफॉर्म फीस वसूलेगी कंपनी
Zomato एक फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म है, अब इस पर फूड ऑर्डर करना महंगा पड़ेगा. दरअसल, Zomato पर फीस वसूलने की शुरुआत हो गई है. हालांकि अभी इसकी टेस्टिंग शुरू की है और कुछ यूजर्स के लिए यह काम कर रहा है. इससे पहले अप्रैल महीने में Zomato के सबसे बड़े राइवल Swiggy ने भी चार्ज लेना शुरू किया था. हालांकि, अभी ब्लिंकइट पर कोई प्लेटफॉर्म फीस नहीं लगाई गई है. जोमैटो ने जो प्लेटफॉर्म फीस लगानी शुरू की है, वह हर ऑर्डर पर लगेगी. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि ग्राहक कितने रुपये का ऑर्डर कर रहा है. हर किसी को 2 रुपये की प्लेटफॉर्म फीस चुकानी होगी.
Zomato की जहां तक बात है तो कंपनी ने हाल ही में खुलासा किया था कि वित्तीय वर्ष 2024 के लिए पहली तिमाही में उसे लाभ प्राप्त हुआ है. कंपनी पहली बार मुनाफे में आई है. रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि जोमैटो ने प्लेटफॉर्म फीस को फिलहाल कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए ही लागू किया है.
Zomato हर महीने 12 करोड़ रुपये का होगा प्रॉफिट!
कंपनी ने ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट पर इसे लागू नहीं किया है. जोमैटो की औसत ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू करीब 415 रुपये है. इस हिसाब से देखें तो 2 रुपये की फीस इसका 0.5 परसेंट बैठती है. देखने में यह मामूली फीस लग रही हो लेकिन इससे कंपनी को करोड़ों रुपये का फायदा होगा. जून तिमाही में Zomato को 17.6 करोड़ ऑर्डर मिले थे. यानी इसके हिसाब से कंपनी को रोजाना करीब 20 लाख ऑर्डर बैठते हैं. 20 लाख ऑर्डर पर अगर कंपनी 2 रुपये के हिसाब से चार्ज लेगी तो उसे हर दिन 40 लाख रुपये का प्रॉफिट होगा. इस तरह कंपनी हर महीने करीब 12 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई कर सकती है.