Disney की 100वीं एनिवर्सरी पर Samsung ने पेश की नई स्पेशल एडिशन टीवी, जानें कीमत

चाइनीज टेक ब्रैंड रियलमी अपनी होम कंट्री में पावरफुल स्मार्टफोन Realme GT 5 लॉन्च करने जा रहा है और इसे 28 अगस्त को पेश किया जाएगा. इस हैंडसेट को Realme GT 3 के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जाएगा और इसमें Qualcomm Snapdragon 8+ Gen प्रोसेसर के साथ 16GB LPDDR5X रैम और 4600mAh बैटरी 240W SuperVOOC चार्जिंग के साथ मिलेगा. अब इस फोन का डिजाइन भी कंपनी की ओर से शेयर किया गया है.
कंपनी ने चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर अपने नए स्मार्टफोन Realme GT 5 के डिजाइन और फीचर्स से जुड़ी जानकारी शेयर की है. रियलमी की मानें तो इस डिवाइस का बैक पैनल ‘मिरेकल ग्लास’ से तैयार किया गया है, जिसे बेहद अनोखे एक्सक्लूसिव टेक्सचर के साथ बनाया गया है. ब्रैंड इस मैटीरियल को ‘लिक्विड मेटल सिल्वर’ कह रहा है. इस फोन के बैक और फ्रंट पैनल्स पर कर्व्ड एजेस दिए गए हैं.
Samsung Frame Disney100 Edition TV की कीमत
Frame Disney100 Edition TV तीन डिस्प्ले साइज में आता है जिसमें 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच मॉडल शामिल हैं. 55 इंच मॉडल की कीमत 1,699 डॉलर (1,40,435 रुपये) है. जबकि 65 इंच मॉडल की कीमत 2,199 डॉलर (1,81,763 रुपये) है. लाइनअप में टॉप मॉडल 75 इंच का है जिसकी कीमत 3,199 डॉलर (2,64,421) बताई गई है. इसे Samsung Official Website से खरीदा जा सकता है.
Samsung Frame-Disney 100 Edition TV की स्पेसिफिकेशन
सैमसंग फ्रेम डिज्नी 100 एडिशन टीवी को 4K QLED रिजॉल्शून के साथ पेश किया गया है. स्क्रीन के साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है. टीवी के साथ HDR 10+ और प्लैटिनम सिल्वर मेटल बेजेल्स का सपोर्ट दिया गया है. टीवी के साथ Quantum 4K प्रोसेसर मिलता है. टीवी के साउंड आउटपुट की बात करें तो इसके साथ 2 चैनल 40 वाट स्पीकर मिलते हैं.
सैमसंग फ्रेम डिज्नी 100 एडिशन टीवी फ्रेम टीवी का एक विशेष एडिशन है जो डिज्नी आर्ट के 100 पीसेस के साथ आता है. आप इन कलाकृतियों को सैमसंग आर्ट स्टोर पर एक्सेस कर सकते हैं, और डिज्नी फैन अपने टीवी पर अपने पसंदीदा कैरेक्टर और कंटेंट की एक गैलरी बना सकते हैं. टीवी वॉल्ट डिज्नी एनीमेशन स्टूडियो, पिक्सर एनीमेशन स्टूडियो, मार्वल, लुकासफिल्म और नेशनल ज्योग्राफिक कंटेंट के साथ भी आता है. टीवी के साथ एक सोलर सेल रिमोट भी मिलता है, जो डिज्नी मिकी माउस से प्रेरित है.