व्यापार
List of 10 Multibagger Stocks: इन शेयर्स ने निवेशकों की भर दी झोली, 410 प्रतिशत तक दिया रिटर्न, जानिए डिटेल
List of 10 Multibagger Stocks: इस साल 1 जुलाई से 20 सितंबर के बीच निफ्टी50 में सिर्फ 2.5 फीसदी की तेजी देखी गई. इस बीच कई पेनी स्टॉक ऐसे हैं जिनकी कीमतों में 130-410 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है. ऐस इक्विटी डेटा के मुताबिक, इस दौरान 10 पेनी स्टॉक्स ने निवेशकों को 410 फीसदी तक का जोरदार रिटर्न दिया है. आइए एक नजर डालते हैं उन शेयरों पर…
- इनोवेटिव आइडियल्स एंड सर्विसेज: इस स्टॉक ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के अंत से 20 सितंबर के बीच 410 प्रतिशत का मजबूत रिटर्न दिया है।
- अर्चना सॉफ्टवेयर: इस स्टॉक में 1 जुलाई 2023 से 20 सितंबर 2023 के बीच 360 फीसदी का उछाल देखने को मिला.
- कुबेर उद्योग: वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही की शुरुआत से 20 सितंबर के बीच इस स्टॉक ने 235 फीसदी रिटर्न दिया.
- मीनल इंडस्ट्रीज: इस शेयर ने इस दौरान 171 फीसदी का रिटर्न दिया है. बीएसई पर इस स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 4.2 रुपये और 52-सप्ताह का न्यूनतम स्तर 0.8 रुपये है।
- तीर्थ प्लास्टिक: जून तिमाही के अंत से इस शेयर में 170 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. इस स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 6 रुपये और 52-सप्ताह का न्यूनतम स्तर 0.3 रुपये है।
- कॉन्फिडेंस फाइनेंस एंड ट्रेडिंग: 1 जुलाई 2023 से 20 सितंबर 2023 के बीच इस स्टॉक में 162 फीसदी का उछाल देखने को मिला.
- सुदाल इंडस्ट्रीज: जून तिमाही के अंत से इस शेयर में 143 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 13.7 रुपये है. वहीं, 52 हफ्ते का निचला स्तर 4.4 रुपये है।
- गायत्री शुगर्स: इस स्टॉक ने 20 सितंबर से वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के अंत के बीच 134 प्रतिशत रिटर्न दिया। इस स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 19 रुपये और 52-सप्ताह का निचला स्तर 2.2 रुपये है।
- आशियाना एग्रो इंडस्ट्रीज: 1 जुलाई से 20 सितंबर के बीच इस शेयर में 130 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.
- मुनोथ कम्युनिकेशन: इस शेयर ने इस दौरान 130 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 15.4 रुपये है. वहीं. इस शेयर का 52 हफ्ते का निचला स्तर 3.4 रुपये है.