रायपुर: नशेड़ियों ने पति-पत्नी और देवर को चाकू मारा, एम्स में भर्ती
रायपुर. आजाद चौक इलाके में नशेड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया। दो भाइयों को चाकू मार दिया। बचाव करने आई एक युवक की पत्नी को भी चाकू मारा। घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पंचपथ चौक के पास राकेश निर्मलकर उर्फ गोलू अपने साथियों के साथ मंगलवार की रात रावण जलाने की तैयारी कर रहे थे।
इसी दौरान स्वीपर मोहल्ले का बिट्टू पांडेय और राहुल सोनकर पहुंचे। बताया जाता है कि दोनों नशे में थे। दोनों ने राकेश को गाली देते हुए जान से मारने के इरादे से चाकू से वार करना शुरू कर दिया। यह देखकर राकेश का भाई राजेश उर्फ बुलकू बचाव करने आया, तो आरोपियों ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया। यह देखकर राकेश की पत्नी उसे बचाने पहुंची। आरोपियों ने उनको भी मारा। इससे तीनों बुरी तरह घायल हो गए हैं। मामले की शिकायत पर आजाद चौक पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या से जुड़ा है विवाद: कुछ साल पहले बिट्टू के चाचा की हत्या हो गई थी। इस मामले को लेकर राकेश और आरोपियों के बीच पुरानी रंजिश चल रही है। इसी के चलते मंगलवार को भी आरोपी हमला करने के इरादे से आया था।