नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार छोटे किसानों को मुसीबतों से बाहर निकालने के लिए लगातार काम कर रही है. कृषि में सहकारिता को बढ़ावा देना इसी सोच का परिणाम है, जबकि पूर्व की सरकारों में किसानों के सशक्तीकरण की चर्चा सिर्फ पैदावार और उसकी उपज की बिक्री के इर्द-गिर्द ही सीमित रही.
मोदी की गारंटी की चर्चा दुनियाभर में हो रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी वाली इस यात्रा का सबसे बड़ा मकसद है कि कोई भी हकदार सरकारी योजना के लाभ से छूटना नहीं चाहिए.
प्रधानमंत्री ने कहा कि कई बार जागरूकता की कमी से या दूसरे कारणों से कुछ लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं. ऐसे लोगों तक पहुंचना हमारी सरकार अपना दायित्व समझती है. आज देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में भी मोदी की गारंटी की बहुत चर्चा हो रही है.