अन्य खबर
सीट चुनने पर 2000 तक शुल्क
इंडिगो : देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने पसंदीदा सीट के चयन के चार्ज को बढ़ा दिया है. कुछ दिनों पहले ही एयरलाइन द्वारा फ्यूल चार्ज को वापस लेने का फैसला किया गया है.
एयरलाइन की ओर से अपनी इच्छानुसार सीट चुनने के लिए 2000 रुपये तक लिए जा रहे हैं. ये चार्ज ज्यादा लेगरूम के साथ आने वाली एक्सएल सीट के लिए लिया जा रहा है. हालांकि, सभी एक्सएल सीटों के लिए ये चार्ज नहीं है.
कुछ एक्सएल सीटों को एयरलाइन द्वारा 1400 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक चार्ज वसूला जा रहा है. एयरलाइन की ओर से बीच की सीटों के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है. इंडिगो के अलावा देश की अन्य जैसे अकासा और एयर इंडिया भी सीटों के लिए चार्ज करती हैं.