अन्य खबर
कश्मीर की मुस्लिम युवती का गाया भजन वायरल
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के उरी तहसील की मुस्लिम युवती के पहाड़ी भाषा में गए राम भजन की चारों तरफ चर्चा हो रही है. कॉलेज की 19 वर्षीय छात्रा सैयदा बतूल जेहरा सैयद समुदाय से हैं. वह गायक जुबिन नौटियाल से प्रेरित हैं.
जेहरा ने कहा कि जुबिन के हिंदी में गाए राम भजन ने मुझे उसका पहाड़ी संस्करण तैयार करने के लिए प्रेरित किया. वह मुस्लिम होते हुए भजन गाने में कुछ भी गलत नहीं मानती.