व्हाट्सऐप चैनल्स के लिए एक नया फीचर आया है. चैनल के मालिक पोल क्रिएट कर सकते हैं. फिलहाल, यह सुविधा चुनिंदा यूजर को मिल रही है. लेटेस्ट अपडेट के साथ व्हाट्सऐप चैनल्स में पोल शेयर करने की सुविधा मिल रही है.
हालांकि, फिलहाल इसे कुछ लीक बीटा यूजर के लिए लाया गया है. वेबसाइट वेबीटाइंफो ने व्हाट्सऐप के इस फीचर की जानकारी दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, चैट अटैचमेंट शीट के साथ एक नया विकल्प पोल का मिल रहा है.