घाट में ट्रक फंसे, दो घंटे तक आवाजाही बंद
बालोद: रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाइवे में मरका टोला घाट के पास शुक्रवार को सुबह 6 बजे घाट के पास ट्रक के फंसने से घाट में आवाजाही दो घंटे तक बंद हो गई. वहीं घाट के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई. घाट के पास लगे जाम की जानकारी मिलने के बाद यातायात पुलिस, गुरुर व पुरुर थाना पुलिस तथा नेशनल हाइवे की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. जेसीबी के सहारे से लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद ही मार्ग को जाम से मुक्ति दिलाई गई.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले सीमेंट से भरा ट्रक घाट के पास पलट गया था, जिसे सड़क किनारे ट्रक को उसी स्थिति में रख दिया गया था. वहीं एक ट्रक पलटे ट्रक के सामने मुख्यमार्ग में ही अचानक ख़राब हो गया. वहीं एक वाहन खराब ट्रक व पलटे हुए ट्रक के बीचों बीच अपने ट्रक को पार कराना चाह रहा था. इससे एक ट्रक दोनों ट्रक के बीचों बीच फंस गया.
जिसके कारण यह पूरा मार्ग बंद हो गया, जिससे लगभग दो घंटे तक मार्ग में आवाजाही बंद रही. पुलिस टीम द्वारा भारी मशक्कत के बाद ही मार्ग में फंसे ट्रक को हटाया गया तब जाकर मार्ग खुला व आवाजाही शुरु हुई.