छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

प्रदेश के नए मुख्य सचिव को लेकर अटकलें तेज, इसी हफ्ते फैसला

रायपुर। छत्तीसगढ़ को हफ्तेभर के भीतर नए मुख्य सचिव मिल जाएगा। मुख्य सचिव अमिताभ जैन पांच दिन बाद 30 जून को रिटायर हो जाएंगे। इसलिए नए मुख्य सचिव की नियुक्ति को लेकर प्रशासनिक हलकों में अटकलें तेज हो गई हैं। मुख्य सचिव पद के लिए आधा दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ आईएएस अफसर दावेदार हैं। वरिष्ठता सूची में श्री जैन के बाद 1991 बैच की रेणु जी. पिल्ले का नाम सबसे ऊपर है। इसके बाद 1992 बैच के सुब्रत साहू, 1993 बैच के अमित अग्रवाल तथा 1994 बैच की ऋचा शर्मा, निधि छिब्बर, विकास शील व मनोज कुमार पिंगुआ के नाम हैं। इनमें से अमित अग्रवाल, निधि छिब्बर व विकास शील फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। ये सभी अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी हैं।

 आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विष्णुदेव साय सरकार, राज्य के नए मुख्य सचिव के लिए इन सभी नामों व विकल्पों पर विचार कर रही है। सरकार मुख्य सचिव की नियुक्ति में केंद्रीय नेतृत्व व संगठन की पसंद का भी ख्याल रखेगी। राज्य में पदस्थ आईएएस अफसरों के नाम पर सहमति नहीं बनने की स्थिति में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए अफसरों में से भी किसी अफसर को मुख्य सचिव बनाया जा सकता है। जैन की सेवावृद्धि की संभावना कम मुख्य सचिव अमिताभ जैन को सेवावृद्धि देने को लेकर भी चर्चाएं होती रही हैं। लेकिन उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो सरकार द्वारा श्री जैन को सेवावृद्धि देने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है। इसके लिए श्री जैन ने कोई आवेदन दिया है और न ही राज्य शासन ने केंद्र को ऐसा कोई प्रस्ताव भेजा है। इससे माना जा रहा है कि मुख्य सचिव के पद पर नए चेहरे को ही मौका दिया जाएगा।

सीआईसी की भी नियुक्ति संभव

नए मुख्य सचिव के साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में राज्य मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति की तैयारी है। राज्य मुख्य सूचना आयुक्त के लिए आवेदकों का साक्षात्कार हो चुका है। रिटायर होने के बाद अमिताभ जैन को राज्य मुख्य सूचना आयुक्त बनाने की चर्चा है। हालांकि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता वाली चयन समिति की बैठक में नाम फाइनल होगा। राज्य मुख्य सूचना आयुक्त का पद बीते तीन साल से खाली है। वहीं, राज्य सूचना आयुक्त के दो पद भी रिक्त हैं। इसके चलते आयोग में सुनवाई ठप है और बड़ी संख्या में अपील प्रकरण लंबित हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button