तोमर बंधुओं को दबोचने दो राज्यों में पुलिस ने डाला डेरा, इनाम भी घोषित

रायपुर. राजधानी के दो फरार हिस्ट्रीशीटर वीरेन्द्र सिंह उर्फ रूबी तोमर एवं रोहित सिंह तोमर को पुलिस ने अधिकृत तौर पर फरार घोषित करते हुए इनकी गिरफ्तारी पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. ऐसा माना जा रहा है कि अब आरोपियों की संपत्ति को कुर्क या सीज करने का रास्ता साफ हो जाएगा. दोनों के खिलाफ ब्लैकमेल, सूदखोरी, अवैध उगाही के केस दर्ज किए गए हैं. एक आरोपी वीरेन्द्र तोमर के लॉकर से अवैध हथियार और कारतूस बरामद होने पर आर्म्स एक्ट के तहत पृथक से प्रकरण कायम किया गया है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस मप्र और उप्र के कई शहरों में पहले ही कैम्प कर रही है.
पुलिस ने ब्लैकमेल, सूदखोरी और अवैध वसूली के केस में संगठित अपराध की धाराएं भी जोड़ी हैं. मुख्य आरोपी वीरेन्द्र सिंह तोमर की पत्नी शुभ्रा उर्फ नेहा सिंह, भतीजे दिव्यांश सिंह को इसी केस में गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि मैनेजर योगेश प्रधान और अनिल मिश्रा समेत अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. पुलिस आरोपियों के अवैध कारोबार और अपराध में शामिल लोगों का पता लगा रही है. सहभागिता सामने आने पर उनकी भी गिरफ्तारी होगी.
50 से 70 करोड़ रुपए की संपत्ति का अनुमान
पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि आरोपियों और इनके करीबी लोगों के नाम पर अवैध कारोबार के जरिये कमाए गए पैसों से काफी जमीनें खरीदी गई हैं. कई लोगों की जमीनें, मकान धमकी-चमकी करते हुए अपने नाम पर दर्ज कराई गई हो सकती है. पुलिस का अनुमान है कि आरोपियों के नाम पर 50 से 70 करोड़ रुपए की संपत्ति हो सकती है. आरोपियों के करीबी रिश्तेदारों, नौकरों और धंधे में सहयोगियों की संपत्ति की भी जांच हो रही है.