रायपुर संभाग
राजिम कुंभ कल्प 24 से, समितियां गठित, विकास कार्य मेले के बाद भी
![](https://aajtakcg.com/wp-content/uploads/2024/02/Screenshot-2024-02-12-124232.jpg)
रायपुर: प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद फिर राजिम कुंभ कल्प का भव्य स्वरुप दिखेगा. इसकी तैयारियों को लेकर अलग-अलग समिति तय कर दी गई है. वहीं मेला के पहले और बाद के विकास कार्यों के लिए 24 फरवरी से 8 मार्च तक की तय तिथि में भी बदलाव किया गया है.
अब मेला की प्रारंभिक तैयारियों और बाद काम के लिए इसकी अवधि 5 फरवरी से 30 अप्रैल तक की गई है. बता दें कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने राजिम कुंभ कल्प का नाम बदलकर राजिम माघी पुन्नी मेला कर दिया था.
सत्ता परिवर्तन के बाद नाम बदला : इसके लिए विधानसभा में संशोधित विधेयक लाया गया था. सत्ता परिवर्तन के बाद एक बार फिर भी इसका नाम बदलने की तैयारी है. इसे राज्यमंत्री परिषद ने हरी झंडी दे दी है. अब इस संशोधित विधेयक को बजट सत्र में लाया जाएगा.