समय सीमा में प्लांट नहीं लगाने वाले उद्योगपतियों को जारी होगा नोटिस

रायपुर: उद्योग के नाम पर जमीन लेने के लिए बाद भी उद्योग नहीं लगाने वाले उद्योगपतियों को नोटिस जारी होगा. नोटिस के बाद भी उद्योग नहीं लगाने वालों को आवंटित जमीन निरस्त की जाएगी. गुरुवार को सर्किट हाउस रायपुर में प्रदेश के सभी जिलों के उद्योग और व्यापार केन्द्र के प्रबंधकों की बैठक में उद्योग मंत्री देवांगन ने उक्त निर्देश दिए. बैठक में अनुपस्थित नारायणपुर के जिला व्यापार उद्योग केन्द्र के प्रबंधक कमल सिंह मीणा को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.
बैठक में उद्योग मंत्री देवांगन ने सभी जिलों से आए महाप्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की सोच है कि ज्यादा से ज्यादा हाथों में रोजगार हो, हमें रोजगार के साथ उनको काबिल भी बनाना है. उन्होंने कहा, प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगे, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़े. उद्योग मंत्री ने कहा, जमीन आवंटन के बाद भी अगर उद्योग स्थापित नहीं हुए हैं, ऐसे उद्योगों के अधिकृत व्यक्ति को नोटिस जारी करें और अगर फिर भी उद्योग नहीं लगाया गया तो जमीन आवंटन निरस्त करने की कार्रवाई करें.
उद्योग मंत्री देवांगन ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा भी की. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा आवेदकों स्वरोजगार के लिए लोन स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए.