महादेव ऐप वाले फिर हुए सक्रिय
रायपुर: आईपीएल क्रिकेट मैच शुरू होते ही महादेव ऑनलाइन बुक वाले फिर सक्रिय हो गए हैं. वेबसाइट, मोबाइल ऐप और सोशल मीडिया के जरिए आईडी बांटने लगे हैं. सूत्रों के मुताबिक इससे जुड़े सटोरिए 25-25 लाख रुपए में ब्रांच बांट रहे हैं. इसमें राजधानी के कई पुराने सटोरिए फिर एक्टिव हो गए हैं.
उल्लेखनीय है कि महादेव सट्टा ऐप की वेबसाइट को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विधानसभा चुनाव से पहले ब्लॉक कर दिया था.
इसके बाद से महादेव सट्टा ऐप वालों ने कई दूसरी वेबसाइट बनाकर कर नए-नए लिंक अपने ब्रांच वालों को बांट दिया है. दूसरी ओर ईडी और एसीबी महादेव सट्टा ऐप से हुए करोड़ों रुपए के घोटाले की जांच कर रही है.
इधर चल रही है जांच
दूसरी ओर महादेव सट़्टा ऐप नेटवर्क से जुड़े मामले की जांच ईडी कर रही है. 2 और 3 मार्च को ईडी ने लोटस 365 के संचालक गिरीश तलरेजा और सूरज चोखानी को गिरफ्तार किया था.
लोटस 365 में रतनलाल जैन उर्फ अमन का नाम भी आया है, जो अब तक फरार है. लोटस 365 महादेव बुक ऐप से ही जुड़ा है. आरोपियों को ईडी ने रिमांड पर लिया था. इससे मिली जानकारी के आधार पर ईडी आगे की जांच कर रही है. दूसरी रायपुर एसीबी ने महादेव ऐप मामले से जुड़े जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ की प्रक्रिया शुरू कर दी है.