सभी ट्रेनों से हटेगा स्पेशल का टैग
रायपुर. कोरोनाकाल के शुरुआत से जिन सुविधाओं से लाखों यात्री वंचित थे, उन पर पाबंदियां हटने की उम्मीद बढ़ गई है. अप्रैल में जारी रेलवे बोर्ड के आदेश के मुताबिक जुलाई से सभी ट्रेनों से स्पेशल का टैग हटेगा और जो ट्रेनें कोरोना के समय से बंद हैं, वो सब पटरी पर लौटेंगी. इसके साथ ही लोकल का किराया भी कोरोना से पहले जैसा बहाल हो सकता है.
साथ ही सभी एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल कोचों में रिजर्वेशन टिकट लेने की अनिवार्यता भी खत्म हो जाएगी. परंतु रेल अफसरों की मानें तो अभी अधिकृत आदेश रेल मंडलों को नहीं मिला है. कोरोना के भयंकर संकट के दौर में हर दिन यात्रियों को हलाकान होना पड़ा है. ढाई साल से अधिक समय तक कई तरह की पाबंदियां झेलनी पड़ी है.
ढाई साल से 10 की जगह 30 रुपए वसूली : लोकल ट्रेनों में जहां 10 रुपए किराया लगता था, वहां सीधे 30 रुपए यात्रियों लेने का सिलसिला जारी है.
इससे अब राहत मिलने की उम्मीद है. वहीं अब सभी एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल कोच में काउंटर टिकट सेवा बहाल हो जाएगी. इससे काफी राहत यात्रियों को मिलेगी.
मार्च-2020 से जिन ट्रेनों के पहिए थमे हुए हैं, उन सभी को चलाने का फरमान भी जुलाई से जारी हुआ है. परंतु इससे पहले ही ब्लाक पर ब्लाक और कोयले की वजह से थोक में ट्रेन कैंसिलेशन से रेल यात्री तंग आ चुके हैं.
उन्हें कुछ सूझ नहीं रहा है. बहरहाल, दुर्ग-जगदलपुर, रात 9.30 बजे की रायपुर-दुर्ग लोकल, रायपुर-विशाखापट्टनम पुशपुल जैसी 6 ट्रेनें जुलाई से चल सकती हैं. जो आज तक एक बार भी नहीं चलीं.