Spotify पर गाने सुनना अब पड़ेगा जेब भारी, महंगा होने वाले हैं कंपनी के प्लान्स
म्यूजिक लवर्स के लिए सबसे बड़ा प्लेटफार्म Spotify जल्द अपने प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाला है. इसके साथ ही कंपनी कुछ नए प्लान्स लाने पर भी विचार कर रही है. ब्लूमबर्ग की एक नई रिपोर्ट में इस बार का खुलासा कर दिया है. एक नई योजना भी होगी जिसमें ऑडियोबुक शामिल नहीं हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि यूके, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और दो अन्य बाजारों में कीमतें लगभग 1 डॉलर प्रति माह से बढ़कर 2 डॉलर प्रति माह हो जाएंगी. प्राइस बढ़ोतरी से Spotify की प्रॉफिटेबिलिटी को बढ़ाने में मदद मिल सकती है.
कंपनी ने पहले कहा था कि चालू तिमाही में उसके प्रीमियम ग्राहकों की संख्या लगभग 14% बढ़कर 239 मिलियन हो सकती है. सब्सक्राइबर्स बढ़ाने के मकसद से कंपनी पहले ही पॉडकास्ट और ऑडियोबुक्स पेश कर चुकी है. Spotify के पास यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप, सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेंट और वार्नर म्यूजिक ग्रुप के साथ कंटेंट लाइसेंसिंग डील भी है.