आईडी डिवाइस अपडेट के नाम पर 4.89 लाख रुपए की ठगी
भिलाई: हरियाणा की कंपनी को गुड़ की रकम ट्रांसफर करने के दौरान ठग के घेरे में आकर व्यवसायी अनमोल अग्रवाल ठगी का शिकार हो गया. ऑनलाइन भुगतान करने आईडी डिवाइस अपडेट का झांसा देकर ठग ने 4 लाख 89 हजार 999 रुपए पार कर दिया.
छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड वनांचल सिटी आम्रपाली बी-48 निवासी अनमोल अग्रवाल की कैंप-2 चलेबी चौक शंकर ट्रेडिग के नाम से फर्म है. 2 अप्रैल को उसने हरियाणा करनाल निर्मल सागर ट्रेडर्स को गुड़ का पेमेंट ट्रांसफर करना था, लेकिन पार्टी का बैक एकाउंट आईएफ.सी कोड गलत बता रहा था.
कुणाल ने आईएफ.सी कोड गुगल पर सर्च किया. गूगल से मिले 18007081 नंबर पर काल किया. उसे भी किसी ने नहीं उठाया. थोड़ी देर में अज्ञात व्यक्ति ने काल किया. उसने कहा कि आईडी डिवाईस को अपडेट करो. अपडेट करने पर तीन बार में 4 लाख 89 हजार 999 रुपए ट्रांसफर हो गया, लेकिन ओटीपी और कोई मैसेज नहीं आया.
तब अनमोल को अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया.