दुर्ग:आजादी के दिन खेतों को छोड़कर धरना देंगे किसान
दुर्ग:आजादी के दिन यानि 15 अगस्त को जहां जगह-जगह आयोजनों और जश्न का दौर चलेगा, ऐसे में जिले के किसान खेतों को छोड़कर गांधी प्रतिमा के सामने बैठकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे. एमएसपी की कानूनी गारंटी सहित केंद्र और राज्य स्तर पर करीब 8 विभिन्न मांगों के पूरा नहीं होने से नाराज छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन ने यह ऐलान किया है. संगठन के नेताओं का दावा है कि धरना प्रदर्शन में जिलेभर के किसान शामिल होंगे और गांधी प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन कर सरकारों का ध्यान मांगों की ओर आकृष्ट कराने का प्रयास किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के संयोजक राजकुमार गुप्त ने बताया कि आंदोलन दोपहर साढ़े 12 बजे शुरू किया जाएगा. इसमें प्रगतिशील किसान संगठन के अलावा दूसरे किसान संगठनों के जिलेभर के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.
धरना प्रदर्शन में उठेंगे ये मुद्दे
- स्वामीनाथन आयोग की अनुसंशा के अनुसार सी 2 लागत पर 50 फीसदी लाभ जोड़कर एमएसपी.
- एमएसपी की कानूनी गारंटी.
- अलाभप्रद कृषि के कारण कर्ज में डूबे किसानों की कर्ज माफी
- खाद, बीज, दवा सहित कृषि उपकरणों और यंत्रों को जीएसटी से बाहर करने.
- धान बेचने वाले किसानों की तरह अन्य सभी किसानों को प्रति एकड़ 19 हजार रुपए आदान राशि भुगतान.
- कृषि ऋण पर ब्याज सब्सिडी की 3 साल की राशि किसानों को भुगतान.
- रबी उद्यानिकी फसलों की बीमा दावा राशि का भुगतान.
- धान के समर्थन मूल्य में केंद्र सरकार द्वारा प्रति क्विंटल 117 रुपए वृद्धि का लाभ किसानों को मिले.