डिग्री गर्ल्स कॉलेज में 1200 सीटों के लिए आवेदन 16 मई से
रायपुर: सत्र 2024-25 के लिए रायपुर के महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. शा. दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय (डिग्री गर्ल्स कॉलेज) ने प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए 16 मई से ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं. विद्यार्थी महाविद्यालय में संचालित बीएससी/बीए/ बीकाम/ बीएसएससी कोर्स के लिए विद्यार्थी 16 जून तक आवेदन कर सकते हैं.
इन सभी कोर्स के लिए महाविद्यालय में 1200 से ज्यादा सीटें हैं. प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. इच्छुक छात्र डिग्री गर्ल्स कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. डिग्री गर्ल्स कॉलेज में 12वीं मे मिले अंकों के आधार पर विद्यार्थियों का प्रवेश दिया जाएगा. सभी कोर्सों के लिए अलग-अलग मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.
महाविद्यालय में बीएससी मैथ्स में 115, बॉयोलॉजी में 240, बायो टेक्नोलॉजी में 30, कंम्प्यूटर साइंस में 50, बीकाम में 200, बीए में 400 सीटें उपलब्ध हैं. इस साल भी मैरिट लिस्ट की कटऑफ पिछले साल की तरह 60 फीसदी नंबर से ज्यादा रहने की उम्मीद है.