रायपुर:आज शाम 9 टंकियों से नहीं मिलेगा पानी, मेन पाइप में लीकेज
रायपुर: भीषण गर्मी में शहर के लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. करोड़ों रुपए की अमृत मिशन योजना की खामियों के कारण लोगों के घरों में कम प्रेशर से पानी आने की शिकायतें बनी हुई हैं. दूसरी ओर, अब अवंति विहार नाले के पास मेन पाइप लाइन में लीकेज की वजह से बुधवार शाम को शहर की 9 बड़ी टंकियों से लगभग डेढ़ लाख लोगों को नलों से पानी नहीं मिलेगा. सुबह जलापूर्ति करने के बाद निगम का जल विभाग लीकेज सुधारने में जुटेगा.
मेन पाइप लाइन में लीकेज की वजह से हजारों लीटर पानी रास्ते ही में बर्बाद हो जाता है. इस कारण टंकियों को पूरा नहीं भरना पेयजल संकट की एक बड़ी वजह है. अमृत मिशन के पाइप से पानी नहीं मिलने को लेकर ही सुंदरनगर क्षेत्र के लोगों को धरने पर बैठने पड़ा. अधिकारियों के अनुसार, 13 जून की सुबह पेयजल आपूर्ति करने के बाद फिल्टर प्लांट 10 घंटे के लिए शटडाउन रहेगा.
700 एमएम मोटे पाइप में लीकेज: गर्मी में पानी की खपत दो से तीन गुना तक बढ़ गई है. ऐसे समय में 150 एमएलडी प्लांट से मोवा, सड्डू की ओर जाने वाली 700 एमएम व्यास की मोटी मेन राइजिंग पाइपलाइन में लीकेज सामने आया है. इसी से 9 पानी टंकियां भरती हैं. फिल्टर प्लांट के कार्यपालन अभियंता नरसिंह फरेंद्र के अनुसार, 13 जून को सुबह पानी की सप्लाई करने के बाद मरमत कार्य शुरू होगा. शाम को सप्लाई नहीं होने की स्थिति में लोगों की मांग पर टैंकरों से आपूर्ति की व्यवस्था जोनों से की जाएगी. 14 जून सुबह से जलापूर्ति सामान्य रूप से होगी.