सांसद के आश्वासन के बाद समिति का आंदोलन खत्म
जगदलपुर: नगरनागर प्लांट में स्थानीय लोगों को काम देने समेत 8 सूत्रीय मांगों को चल रहा झाड़ेश्वर परिवहन सहकारी समिति के सदस्यों का आंदोलन रविवार को बस्तर सांसद महेश कश्यप के आश्वासन के बाद खत्म हुआ. मालूम हो कि यहां पिछले 59 दिन से समिति के सदस्य क्रमिक भूख हड़ताल में बैठे हुए थे. अब 6 अगस्त को प्लांट के गेट नंबर 1 के सामने हड़ताल स्थल पर एक बार फिर जुटेंगे और सर्व सहमति से परिवहन को लेकर बिंदुवार चर्चा करेंगे.
संमिति के बनमाली नाग, लैखन बघेल ने बताया कि नगरनार के लोगों ने सरकार को अपने विकास के लिए अपनी पुरखों की जमीन दी थी. लेकिन प्लांट बनने के बाद प्रबंधन स्थानीय लोगों को भूल गया और अपने चहेतों के माध्यम से यहां काम करा रहा था. ऐसे में बस्तरवासी ठगे जा रहे थे. इसके लिए प्रबंधन से कई चरणों में बात भी हुई लेकिन कोई रास्ता नहीं निकला. जिसके बाद आंदोलन की रणनीति तैयार की गई. जून के दूसरे हते से यहां समिति के सदस्य क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे रहे. इस दौरान संघ के सदस्य सीएम से भी मिले और सांसद ने दिल्ली में भी उनकी मांग रखी.
बचेली एनएमडीसी के तर्ज पर एनएमडीसी नगरनार में भी परिवहन व्यवस्था लागु कर परिवहन का कार्य स्थानीय जय झाडेश्वर सहकारी समिति को दिया जाए
संयत्र में स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता देते हुए रोजगार प्रदान किया जाए
क्षेत्र में संयत्र द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों में हायर सेकेंडरी से बढाकर स्रातक तक करते हुए स्थानीय लोगो का प्रवेश संया में वृद्धि किया जावे तथा रोजगारमूलक तकनिकी पाठ्यक्रम आरभ कराया जाए.
4-लंबित सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के निर्माण का कार्य यथाशीघ्र प्रारभ किया जाये जिससे स्थानीय लोगो को स्वास्थ्य लाभ मिल सके.
इस्पात संयत्र से होने वाली विभिन्न प्रकार के प्रदुषण की समस्या का यथाशीघ्र समाधान किया जाए.
प्रभावित ग्राम पंचायतो का एक मुश्त सर्वांगीण विकाश किया जाए.
भू प्रभावित माहिलाओं का लंबित नौकरी यथाशीघ्र दिलाया जाए. वन भूमि पट्टा अधिग्रहण का मुआवजा प्रदान किया जाए.