एनसीईआरटी की किताब में चैप्टर की कमी, शिक्षक नाराज
रायपुर: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की 12वीं की इंग्लिश लैंग्वेज कोर कोर्स बुक में एक चैप्टर कम प्रकाशित होने पर इंग्लिश टीचर्स एसोसिएशन ने नाराजगी जाहिर की है. इंग्लिश टीचर्स एसोसिएशन के सदस्य संस्कार श्रीवास्तव ने एनसीईआरटी को पत्र लिखकर किताब में एक चेप्टर कम करने पर नाराजगी जताते हुए कारण पूछा है.
साथ ही छात्रों को जागरुक करने का अभियान शुरू किया है. शिक्षक ने अपनी शिकायत में बताया कि एनसीईआरटी की नवंबर 2022 एडिशन में छपी ’फ्लेमिंगो’ टेक्स्ट बुक में 14 की बजाय 13 चैप्टर ही प्रकाशित किए गए हैं. जबकि, छत्तीसगढ़ के स्टेट कौंसिल ऑफ़ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग द्वारा स्वीकृत कोर्स में 14 चैप्टर शामिल हैं. इस अंतर के कारण शिक्षक और छात्र दोनों ही भ्रमित हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि एनसीईआरटी की फ्लेमिंगो बुक में ’एलिमेंट्री स्कूल क्लासरूम इन ए स्लम’ बाय स्टीफन स्पेंडर नाम की कविता को प्रकाशित नहीं किया गया है.
जबकि 2024-25 सत्र में 12वीं कक्षा के इंग्लिश कोर्स में बदलाव को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं है. समस्याओं से बचने के लिए, शिक्षण संस्थानों और पाठ्यक्रम निर्माण से संबंधित संस्थाओं के बीच बेहतर समन्वय और संचार होना चाहिए.ताकि ऐसी गलतियों की पुनरावृत्ति न हो.