24 घंटे देने की योजना शुरू नहीं हुई, बरसात में दो वक्त शुद्ध पानी नहीं दे पा रहा निगम
रायपुर:नगर निगम शहर के लोगों को दो वक्त शुद्ध पीने का पानी मुहैया कराने में हांफ रहा है. क्योंकि, आए दिन किसी न किसी हिस्से में मेन पाइप लाइन में लीकेज की समस्या गहराई है. इसी सिस्टम के आधार पर दावे किए जाते हैं कि सातों दिन 24 घंटे कई वार्डो के लोगों को नलों से पानी मिलेगा. मीटर भी घर-घर लगाने का काम कराया, परंतु आज तक किसी भी एक वार्ड में पानी की सप्लाई रायपुर स्मार्ट सिटी कंपनी करा नहीं पाई है.
रायपुर स्मार्ट सिटी योजना के तहत अमृत मिशन के माध्यम से नई पाइप लाइन, टंकियों के निर्माण पर 400 करोड़ से ज्यादा खर्च हो चुका है. इसके बावजूद इंटरकनेक्शन न तो काम पूरा हुआ न ही फिल्टर प्लांट से टंकियां भर पा रही हैं, जितना कि लोगों को पानी की जरूरत है. ऐसे में शहर के लोग भरी बरसात में पीने के पानी को लेकर परेशान हैं. लीकेज की ऐसी समस्या कि एक-एक दिन में 8 से 10 पानी टंकियों से सप्लाई प्रभावित हो रही है. वहीं नलों में पानी आता है भी तो मटमैला. इससे उल्टी-दस्त की बीमारी बढ़ने का भी खतरा शहर के कई हिस्सों में हैं.
लीकेज के कारण आ रही समस्या
फिल्टर प्लांट के प्रभारी शरद ध्रुव के अनुसार आनंद नगर गुरुद्वारा के पास 80 एमएलडी फिल्टर प्लांट की राइर्जिंग मेन पाइप लाइन में लीकेज के कारण ऐसी समस्या का सामना करना पड़ा है. इसलिए तेलीबांधा, शंकर नगर, खमतराई, पुराना भनपुरी पानी टंकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लोगों को परेशानी हुई है. रविवार को भी इन क्षेत्रों में जलापूर्ति बहुत कम हुई है. सामान्य रूप से सप्लाई हुई है. प्लांट प्रभारी ध्रुव का कहना है कि अब लीकेज सुधार लिया गया है, इसलिए सोमवार से जलापूर्ति सामान्य रहेगी.
इसी सप्ताह दो बार कई टंकियों से सप्लाई बंद हुई
ऐसा पहली बार हो रहा है, जब लोग बरसात के महीने में पीने के पानी के लिए हलाकान हैं. इस सप्ताह दो बार मेन पाइप लाइन में लीकेज के कारण दर्जनभर से अधिक टंकियों से पानी की सप्लाई बंद हुई है. तीन दिन पहले काठाडीह इंटेकवेल से फिल्टर प्लांट में जिस पाइप लाइन से रॉ वाटर पहुंचता है, उसमें लीकेज के कारण 80 एमएलडी प्लांट से जुड़ी 11 टंकियों से सप्लाई नहीं हुई. अब आनंद नगर गुरुद्वारा के पास मेन राइजिंग लाइन में लीकेज होने से हजारों घरों के लोग पीने के पानी के लिए परेशान हुए.