प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला पॉडकास्ट जल्द देश के सामने आएगा. ट्रेडिंग ऐप जीरोधा के संस्थापक निखिल कामथ ने ये पॉडकास्ट किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ जनता शीर्षक से पॉडकास्ट का टीजर सोशल मीडिया मंच एक्स पर गुरुवार को जारी किया है.
पॉडकॉस्ट के टीजर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि गलतियां हो जाती हैं. मैं भी मनुष्य हूं, देवता नहीं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये मेरा पहला पॉडकास्ट है, मुझे नहीं पता ये कैसे होगा. सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि राजनीति में हमेशा अच्छे लोग आने चाहिए. राजनीति में मिशन लेकर आएं एंबिशन लेकर नहीं. वैश्विक तनाव के मुद्दे पर प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि मैं शांति का पक्षधर रहा हूं और मैं बार-बार ये दोहराता रहा हूं.
जब प्रधानमंत्री से पूछा गया कि आपने पहली पारी और दूसरी पारी में क्या अंतर पाया. इसपर प्रधानमंत्री मोदी कह रहे हैं कि पहली पारी में मैंने दिल्ली को समझा, दूसरी पारी में पूरे देश के लिए काम किया.
हम दोनों का ऐसे ही चलेगा निखिल कामथ प्रधानमंत्री मोदी से बात करते हुए कह रहे हैं कि मुझे माफ करिएगा, मेरी हिंदी थोड़ी खराब है, तो प्रधानमंत्री ने कहा, हम दोनों का ऐसे ही चलेगा. दो मिनट 13 सेकंड के इस वीडियो टीजर को करीब तीन लाख व्यूज मिल चुके हैं.
दस हजार का जीनोम सीक्वेंसिंग डाटा जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 10 हजार भारतीय नागरिकों का ‘जीनोम सीक्वेंसिंग’ डाटा जारी किया. उन्होंने कहा कि यह जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा और आनुवांशिक व संक्रामक रोगों के उपचार में प्रगति की सुविधा प्रदान करेगा.
नई दवाओं के विकास को बढ़ावा मिलेगा
जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित जीनोमिक्स डाटा सम्मेलन में मोदी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि यह नई दवाओं और सटीक चिकित्सा तकनीकों के विकास को बढ़ावा देगा. यह विविध समुदायों की जीवनशैली तथा आदतों में अनुसंधान को सक्षम करेगा. भारतीय नागरिकों की आनुवांशिक संरचना की जानकारी मिलने से भविष्य में जीन आधारित इलाज का रास्ता साफ हो सकेगा.