ब्रेकिंग खबरें

रायपुर संभाग

रिफंड के लिए किया फोन तो खाते से 3 लाख से ज्यादा पार

रायपुर: गूगल से मिले कस्टमर केयर नंबर पर फोन करना एक शख्स को भारी पड़ गया. शख्स से रिफंड के लिए कस्टमर केयर से मदद मांगी तो खाते से 3 लाख 22 हजार रुपए पार हो गए.

मामले में आमानाका थाने में हृदयनाथ वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल रिचार्ज करने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए. पुलिस के अनुसार, टाटीबंध निवासी हृदयनाथ वर्मा ने बताया कि उसने अपने मोबाइल को ऐप के माध्यम से रिचार्ज किया था. इसके बाद बैंक खाते से रिचार्ज का पैसा कट गया, लेकिन मोबाइल रिचार्ज नहीं हुआ.

हृदयनाथ ने गूगल से मिले कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल कर पैसा रिफंड के लिए बात की. इसके बाद आरोपी मोबाइल धारक ने पैसा वापस भेजने के लिए एक ऐप का लिंक भेजा. इसमें बताई गई जानकारी देने के बाद पीड़ित के बैंक खाते से 25 नवम्बर से 1 जनवरी के बीच 3 लाख 22 हजार रुपए निकल गए.

What's your reaction?

Related Posts