ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगराष्ट्रीय

CG Board Result Live: CM विष्णु देव साय ने जारी किया CG बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम

त्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) के 10वीं और 12वीं कक्षा के लाखों विद्यार्थियों के लिए आखिरकार वह घड़ी आ ही गई. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बतौर स्कूल शिक्षा मंत्री के रूप में आज दोनों कक्षाओं का परिणाम घोषित किया.

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र और अभिभावक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. पिछले सालों की तरह परिणाम देखने में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए बोर्ड ने सर्वर को अपडेट कर लिया है. cgbse 10th result

ऑफिशियल वेबसाइट में देख सकेंगे नतीजे

नतीजे CGBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जारी होंगे. जहां स्टूडेंट्स रोल नंबर और डिटेल के साथ अपना रिजल्ट देख सकते हैं. cgbse 12th result

SMS से ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट?

मोबाइल पर SMS से छत्तीसगढ़ 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए मैसेज टाइप करें- CG10 Roll Number इसे 56263 पर भेज दें.

अंग्रेजी में सीजी10 लिखने के बाद एक स्पेस देना है और फिर सीजी बोर्ड 10वीं का रोल नंबर लिखना है.

नहीं होंगी सप्लीमेंट्री परीक्षा

CG बोर्ड के तहत 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा. पिछले वर्ष से दो मुख्य परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. नियमों के अनुसार, जो छात्र किसी विषय में असफल रहे हैं, वे सेकंड चांस बोर्ड परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इसके अतिरिक्त, वे छात्र जो पास हो चुके हैं लेकिन अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे श्रेणी सुधार के लिए द्वितीय परीक्षा दे सकते हैं. छात्र एक या एक से अधिक विषयों में परीक्षा देने के लिए पात्र हैं. यदि द्वितीय परीक्षा में अंकों में सुधार होता है, तो परिणाम उसी के अनुसार जारी किया जाएगा, अन्यथा पहली मार्क-शीट ही मान्य होगी.

2.40 लाख विद्यार्थियों ने दी 10वीं की परीक्षा

कक्षा 10वीं में 2,40,422 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, जिसमें से 519 विद्यार्थियों को परीक्षा निरस्त किया गया है. वहीं परीक्षा के दौरान 16 नकल प्रकरण सामने आया है. 40 विद्यार्थियों का जांंच का प्रकरण है.

3.28 लाख विद्यार्थियों ने दी 12वीं की परीक्षा

वहीं कक्षा बारहवीं में 3,28,716 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, जिसमें से 6163 विद्यार्थियों का परीक्षा निरस्त किया गया है. पच्चीस नकल प्रकरण बना है, और वही पांच विद्यार्थी जांच प्रकरण के दायरे में हैं.

What's your reaction?

Related Posts