रायपुर. कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस के बाद आधा दर्जन से अधिक जिलों के कलेक्टर बदले जाने की संभावना है। कुछ कलेक्टरों को प्रदर्शन और शिकायतों के आधार पर हटाया जाएगा, जबकि कुछ को बेहतर पदस्थापना दी जाएगी। इसी तरह महासमुंद, राजनांदगांव, कवर्धा, कोरबा, सक्ती, मोहला मानपुर, रायगढ़, बिलासपुर समेत कई जिलों के एसपी बदले जाने की तैयारी है। चर्चा है कि डीआईजी पदोन्नत हो चुके उन एसपी को भी हटाया जाएगा, जो अभी भी जिले में पदस्थ हैं। उन्हें नई जिम्मेदारी दी जाएगी।
बिना एएसपी के चल रहा जिला
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला पिछले कई महीनों से बिना एएसपी के चल रहा है। एसपी ही एएसपी का काम देख रहे हैं। इस बार पोस्टिंग को लेकर चर्चा हुई थी, लेकिन अब तक शासन ने वहां किसी अधिकारी की नियुक्ति नहीं की है। इसी तरह रायपुर सिटी एएसपी का 8 माह पहले ट्रांसफर हो गया था, पर उनकी जगह आने वाले अधिकारी को अभी तक रिलीव नहीं किया गया है। इसी वजह से रायपुर से भी उन्हें नहीं छोड़ा नहीं गया। कोरबा एएसपी का पद भी खाली है।
बस्तर, दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, बिलासपुर, रायगढ़, जशपुर समेत कई जिलों के 15 से अधिक एएसपी के तबादले की तैयारी है। रायपुर जोनल एसपी, दुर्ग जोनल एसपी, राजभवन सुरक्षा अधिकारी, बीआईपी बटालियन समेत कई पद खाली हैं। निदेशक नगर सेना, अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं के पद पर भी प्रतिनियुक्ति होनी हैं। इन स्थानों पर सीनियर एएसपी रैंक के अधिकारियों की पोस्टिंग की जाएगी। लगभग 20 से ज्यादा डीएसपी बदले जाएंगे। कुछ अधिकारियों को फील्ड में भेजा जाएगा, जबकि कुछ को लूप लाइन या मुख्यालय में पदस्थ किया जाएगा।
कमिश्नरी लागू होने पर हटेंगे रायपुर एसएसपी
अगर सरकार नवंबर से पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू करती है, तो रायपुर एसएसपी को भी हटाया जाएगा। उनकी जगह आईजी रैंक के अधिकारी को पुलिस कमिश्नर बनाया जाएगा। इसके अलावा दो डीआईजी प्रशासन और क्राइम की भी पोस्टिंग होगी। यदि सरकार 1 जनवरी से यह व्यवस्था लागू करती है तो दिसंबर तक कोई फेरबदल नहीं होगा।



















